05-Apr-2025


गांधीनगर (ईएमएस)| गुजरात में बढ़ती गर्मी को लेकर राज्य के शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है| शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अपने विवेक पर स्कूलों का समय बदला जा सकता है| साथ ही यह भी सुझाव दिया है कि स्कूल गर्मी के मौसम के दौरान कक्षा के अतिरिक्त गतिविधियों से बचें। शिक्षा विभाग ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं| साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है| जिसमें प्राथमिक विद्यालय गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए अपने तरीके से समय में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात में तापमान काफी बढ़ जाएगा| उस वक्त आपदा प्रबंधन के तहत मौसम विभाग ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी थी| जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी स्कूल में एक सर्कुलर जारी किया है| जिसके मुताबिक सभी जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल अपने विवेक से समय परिवर्तन का निर्णय ले सकेंगे और इसके लिए किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है| गर्मी के दिनों में सुबह की गतिविधियों को छोड़कर बाहरी इनडोर गतिविधियाँ न करें। साथ ही विद्यार्थियों को कम नहीं, बल्कि अधिक पानी पीना चाहिए। प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियों को पेयजल के प्रति जागरूक करना चाहिए और शिक्षक को बच्चे को शरीर के लिए पानी का महत्व बताना चाहिए। हीटवेव के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। ऐसे में सभी स्कूलों को सभी एहतियाती कदम उठाने चाहिए और तदनुसार अपने स्कूल के समय को बदलने का विवेकाधीन निर्णय लेना चाहिए। हर माता-पिता और शिक्षक को जागरूक होना चाहिए और बच्चे को अधिक पानी पिलाना चाहिए। सतीश/05 अप्रैल