राज्य
05-Apr-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में जलवायु परिवर्तन लगातार हो रहा है। कुछ स्थानों पर सूरज की तपिश महसूस हो रही है तो कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है। इस बदलते पर्यावरण का कृषि फसलों पर बड़ा असर पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान की घोषणा की है। अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है। स्वेता/संतोष झा- ०५ अप्रैल/२०२५/ईएमएस