लंदन (ईएमएस)। माइक्रोसॉफ्ट अपना 50वां जन्मदिन मना रहा है। इस खास मौके पर कंपनी ने अपने एआई असिस्टेंट कोपायलट के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह कोपायलट को यूजर्स के लिए एक बेहद पर्सनलाइज्ड साथी बनाना चाहती है। कोपायलट में आए नए फीचर्स में बेहतर मेमरी, डीप रिसर्च और जेनरेट पॉडकास्ट शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एआई डिविजन के सीईओ मुस्तफा सुलेमान ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि कोपायलट अलग-अलग यूजर्स के लिए यूनीक, जो उनकी जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुकूल हो। कैसे काम करेगा कोपायलट कोपायलट का नया फीचर डीप रिसर्च कठिन और मल्टी-स्टेप रिसर्च टास्क को अच्छे से पूरा करता है। यह फीचर एआई को अलग-अलग ऑनलाइन सोर्स और खूब सारे डॉक्यूमेंट्स से जानकारी को निकलने और ऐनालाइज करने में मदद करता है। इससे इन-डेप्थ रिसर्च में लगने वाले समय की काफी बचत होती है। इसके अलावा कोपायलट अब बेहतर मेमरी कैपेबिलिटीज से लैस हो गया है। यह यूजर्स के लिए जरूरी डीटेल्स और प्रेफरेंस को याद रखता है। इससे यूजर्स को एआई का ज्यादा पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलता है। साथ ही यह प्रोऐक्टिव टास्क मैनेजमेंट भी ऑफर करता है। यूजर्स इस फीचर को अपने कंट्रोल में रखने के लिए स्टोर्ड इन्फर्मेशन को डिलीट भी कर सकते हैं। कोपायलट अब एआई पावर्ड पॉडकास्ट भी जेनरेट कर सकता है और आपकी पसंद के अनुसार आपको पर्सनलाइज्ड ऑडियो कॉन्टेंट डिलिवर करता है। कोपायलट छुट्टियों की प्लानिंग या घर खरीदने जैसे ऑप्शन्स को ऐनालाइज करके कंपेयर करने के लिए एक कस्टमाइज्ड पॉडकास्ट बना सकता है। इसके अलावा कोपायलट को अगर आप को रिसर्च या कोई वेबसाइट देते हैं, तब यह उसके कॉन्टेंट को ऐनालाइज करके आपके लिए एक पॉडकास्ट तैयार कर देगा ताकि आप उस टॉपिक को बेहतर ढंग से समझ सकें। बिल गेट्स ने शेयर किए पुराने फोटो माइक्रोसॉफ्ट के 50 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दिनों के कई फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गेट्स ने जो रील शेयर किया है उसमें वह एक काउच पर बैठे सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। आशीष दुबे / 05 अप्रैल 2025
processing please wait...