व्यापार
05-Apr-2025
...


- पहले से जारी 10 और 500 रुपये के नोट वैध रहेंगे मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रंखला के तहत 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षरों से लेबल होंगे। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा है कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रंखला के 10 और 500 रुपये के मौजूदा बैंक नोटों के समान है। इन नए नोटों की जारी के बावजूद, पहले से जारी 10 रुपये और 500 रुपये के वर्ग के बैंक नोट वैध रहेंगे। इससे पहले आरबीआई ने पिछले महीने गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नोट जारी करने की गोषणा की थी। मल्होत्रा ने दिसंबर, 2024 में आरबीआई गवर्नर के पद संभाला था और उन्होंने गवर्नर के पद पर रहे शक्तिकान्त दास की जगह ली थी। सतीश मोरे/05अप्रेल