व्यापार
05-Apr-2025
...


- गोल्ड रिजर्व 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अरब डॉलर हुआ नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के अर्थव्यवस्था में संकट के बीच खुशखबरी आई है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मार्च के आखिरी हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार ने 5 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 28 मार्च, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.60 अरब डॉलर बढ़कर 665.40 अरब डॉलर के 5 महीने के हाई पर पहुंच गया। ये लगातार चौथा हफ्ता है, जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में सोने के भंडार में भी इजाफा हुआ है। आरबीआई ने कहा कि बीते हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हो गया था। सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 28 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स 6.16 अरब डॉलर बढ़कर 565.01 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। आंकड़ों के अनुसार रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 51.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.79 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंडमें देश का स्पेशल ड्राइंग राइट 6.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.18 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.41 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार में भी उछाल आया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार 70 मिलियन डॉलर बढ़कर 10.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के पास मौजूद कुल लिक्विड विदेशी भंडार 15.58 अरब डॉलर रहा। सतीश मोरे/05अप्रेल ---