खेल
05-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। हार्दिक पंड्या लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद निराश हैं। उनका कहना है कि हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के खिलाफ 10 से 12 रन ज्यादा दिए जिसका हमें नुकसान हुआ। मुंबई को लखनऊ से 12 रन से हार मिली। मुंबई के कप्तान पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट लिए, लेकिन लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 8 विकेट पर 203 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच गवां दिया। हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा दिए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे। हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए हैं। आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले वह पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर कर अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं। मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन चाहिए थे। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। सिराज/ईएमएस 05अप्रैल25