राष्ट्रीय
05-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने समता दिवस के मौके पर पिता बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पिता को याद कर कहा कि समता का मतलब ही है समाज में बराबरी। कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, इस देश में गैर-बराबरी और भेदभाव बहुत ज्यादा है। हम जब समता दिवस मनाते हैं, तब पूरी दुनिया में यही संदेश पहुंचाते हैं कि भेदभाव की भावना को समाप्त किया जाना चाहिए। जगजीवन राम और उनके विचारों की बात कर मीर कुमार ने कहा, देश में इस समय उनके विचारों की बहुत जरूरत है, क्योंकि वे एक महान व्यक्ति थे, जो सभी को जोड़कर देश को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे। मैं देशवासियों से यही अपील करूंगी कि वे इस बात को समझें कि हमारा देश बहुधर्मी देश है। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वे दो चीजें चाहते थे, एक मजबूत भारत और दूसरा लोकतांत्रिक भारत। जब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तब वह देश के रक्षा मंत्री थे। वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे। जब लोग तत्कालीन प्रधानमंत्री से डरे हुए थे तब बाबूजी ने कहा था कि लोग इस संघर्ष के परिणामों से बिल्कुल न डरे। आशीष दुबे / 05 अप्रैल 2025