बिरला उज्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय और छात्रों से भी करेंगे मुलाकात नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 से 9 अप्रैल तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हो रहे अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भाग लेंगे और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। ओम बिरला सामाजिक विकास और न्याय के लिए संसदीय कार्रवाई विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में भाग लेने के साथ ही अन्य सांसदों के पीठासीन अधिकारियों से भी बिरला मुलाकात करेंगे। ताशकंद यात्रा के दौरान, ओम बिरला उज्बेकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय और छात्रों से भी बातचीत करेंगे। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओम बिरला सांसदों के एक प्रतिष्ठित समूह के साथ सदन में होने वाली चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश, भर्तृहरि महताब, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, अपराजिता सारंगी, डॉ. सस्मित पात्रा, अशोक कुमार मित्तल, किरण चौधरी, लता वानखेड़े, बिजुली कलिता मेधी और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी शामिल हैं। आईपीयू सभा में भारतीय प्रतिनिधि कई आईपीयू निकायों की महत्वपूर्ण चर्चाओं और बैठकों में भाग लेंगे, जिनमें गवर्निंग काउंसिल, कार्यकारी समिति और कई विषयगत पैनल चर्चाएं शामिल हैं। सभा को संबोधित करने के अलावा ओम बिरला अन्य संसदों के अपने समकक्षों के साथ अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे और प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत की वर्तमान स्थिति को बढ़ावा देंगे। सिराज/ईएमएस 05अप्रैल25 ------------------------------