- सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर दो फीसदी की तेजी रही मुंबई (ईएमएस)। ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में दो सप्ताह की तेजी का सिलसिला टूट गया। ट्रेड वार की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पारंपरिक टैरिफ घोषणओं और आर्थिक मंदी को लेकर नई चिंताओं के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली हुई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफटी दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 31 मार्च को ईद के त्योहार के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे इस वजह से बाजार में एक दिन कम कारोबार हुआ। ईद की छुट्टी की वजह से हफ्ते के पहले काराबारी दिन गलवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 639.13 अंक गिरकर 76,775.79 अंक पर खुला और 1,390.41 अंक गिरकर 76,024.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 361.60 अंक टूटकर 23,157.75 के स्तर पर खुला और 351.15 अंक लुढ़ककर 23,168.20 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के एलान से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 अंक पर खुला और 592.93 अंकों की बढ़त के साथ 76,617.44 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 अंक पर खुला और 166.65 अंक मजबूत होकर 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 805.58 अंक गिरकर 75,811.86 अंक पर खुला और 322.08 अंक टूटकर 76,295.36 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 182.05 अंक गिरकर 23,150.30 पर खुला ओर 82.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,250.10 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में मचे बवाल के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 509.54 अंक गिरकर 75,785.82 अंक पर खुला और 930.67 अंकगिरकर 75,364.69 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 23,104.05 अंक पर खुला और 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/05अप्रेल ---