कवर्धा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक से एक बड़े धान घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। तीन उपार्जन केंद्रों से तीन करोड़ छत्तीस लाख रुपए मूल्य का धान गायब पाया गया है। ये आंकड़ा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि खाद्य सुरक्षा तंत्र पर भी सवाल खड़े करता है। पंडरिया के कोदवागोड़ान, सरईसेत और बघर्रा उपार्जन केंद्रों में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त जांच के दौरान धनकुबेरों की तरह उड़ा दिए गए हजारों क्विंटल धान की हकीकत सामने आई। जांच में पाया गया कि कोदवागोड़ान केंद्र से 8440 क्विंटल, सरईसेत से 497 क्विंटल और बघर्रा से 1906 क्विंटल धान की भारी कमी है। इस घोटाले के उजागर होते ही पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने संबंधित तीनों उपार्जन केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। लेकिन 20 दिन गुजर जाने के बाद भी कार्रवाई नदारद है। न कोई जवाब आया, न कोई विभागीय कठोर कदम। इतनी बड़ी वित्तीय अनियमितता के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर सन्नाटा पसरा है। जिम्मेदार अधिकारी या तो कैमरे से बच रहे हैं या फिर ‘जांच जारी है’ की पुरानी पंक्ति दोहरा रहे हैं। ग्रामीणों और किसानों में इस घोटाले को लेकर गहरा आक्रोश है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 अप्रैल 2025