राज्य
05-Apr-2025
...


कलबुर्गी,(ईएमएस)। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में 05 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नेलोगी क्रॉस के पास उस समय हुआ जब एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सभी मृतक बागलकोट जिले के निवासी बताए गए हैं। जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है, जब एक मैक्सीकैब (टीटी वाहन) में सवार लोग ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह की यात्रा पर जा रहे थे। रास्ते में वैन तेज़ रफ्तार में खड़ी लॉरी (ट्रक) के पिछले हिस्से से जा टकराई, जिससे मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान इस सड़क हादसे में जिन 05 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, उनमें वाजिद, महबूबी, प्रियंका, और महबूब शामिल हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नेलोगी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब सभी यात्री धार्मिक श्रद्धा के तहत ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह की ओर जा रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। हिदायत/ईएमएस 05अप्रैल25