अंतर्राष्ट्रीय
05-Apr-2025
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। कई देश इस भारी भरकम टैरिफ से राहत के लिए प्रयास कर रहे हैं। कूटनीति के तहत लगभग सभी देश चाहते हैं कि इसमें राहत मिले। कई देशों ने तो पलटवार करते हुए जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत, इजरायल और वियतनाम को कुछ राहत दे सकते हैं।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अपनी नई टैरिफ नीति में राहत देने के संकेत दिए। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप भारत, इजरायल और वियतनाम के प्रतिनिधियों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं। ये बातचीत एक महत्वपूर्ण समय सीमा के पहले हो रही है। यदि इन तीनों देशों के साथ उनकी वार्ता सफल होती है तो नई व्यवस्था लागू होने से पहले राहत मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इन देशों से आयातित वस्तुओं पर नए शुल्क लागू हो जाएंगे। बता दें कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, वियतनाम और इजरायल सहित कई देशों पर नए शुल्क लागू करने की घोषणा की थी। 9 अप्रैल से भारत को अमेरिका के लिए अपने निर्यात पर 26 प्रतिशत शुल्क लगेगा, वियतनाम पर 46 प्रतिशत शुल्क, और इजरायल पर 17 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं जो प्रस्तावित शुल्कों के क्रियान्वयन को रोक सकते हैं। ट्रंप की यह बातचीत एक छोटे समूह के देशों के साथ शुरू हुई है। हालांकि, चीन और कनाडा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे जवाबी कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मैं नहीं चाहता कि कोई देश आखिरी देश हो जो डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की कोशिश करे। पहला जो बातचीत करेगा, वही जीत जाएगा। आखिरी वाला निश्चित रूप से हार जाएगा। मैंने यह फिल्म पूरी जिंदगी देखी है। इसी बीच ट्रंप ने खुद पुष्टि की कि वह व्यापारिक साझेदारों के साथ संवाद के लिए खुले हैं। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, हर देश ने हमें कॉल किया है। यही हमारी रणनीति की सुंदरता है, हम खुद को चालक की सीट पर रखते हैं। जब तक वे हमें कुछ अच्छा दे रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/05अप्रैल2025