मुम्बई(ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में टी नटराजन सहित कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनकी टीमों ने बड़ी रकम देकर खरीदा है पर उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है। ऐसे भी ये खिलाड़ी अभी भी अवसर की तलाश कर रहे हैं टी नटराजन तमिलनाडु के लिए खेलने वाले टी नटराजन ने भारत के लिए 2020 में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की मैगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। इसके बाद भी उनको एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है। इसका कारण है कि टीम में पहले से ही मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा जैसे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लुंगी एनगिडी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था पर टीम के सभी खिलाड़ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एनगिडी को शायद ही जगह मिले। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम जैसे तेज गेंदबाज पहले से ही हैं। शेमार जोसेफ वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज शेमार जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था पर उन्हें भी अब तक एक भी मैच खेलन केा अवसर नहीं मिला है। अनुकूल रॉय झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को केकेआर ने उन्हें 40 लाख रुपये के बेस प्राइस में शामिल किया है पर उन्हें एक भी मैच में अवसर नहीं मिला है। उन्हें आगे भी जगह मिलने की संभावना कम ही है। गिरजा/ईएमएस 05अप्रैल 2025