छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। रोहना में शराब दुकान को लेकर बीते दिनों ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया। दरअसल यहां पर स्कूल के समीप शराब दुकान खुलने जा रही थी। ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता अजय सक्सेना ने भी रोहना में खुल रही शराब दुकान का विरोध जताया। भाजपा नेता अजय सक्सेना का कहना था कि जिस जगह पर शराब दुकान खोली जा रही है। यहां पर शराब दुकान खोलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों महिलाओं और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी है। इसलिए इस क्षेत्र पर शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए, जबकि ग्रामीणों ने भी ग्राम सभा की बैठक जल्द आयोजित कर क्षेत्र से शराब दुकान हटाए जाने का प्रस्ताव लाने की बात कहीं है। रोहना में खुल रही नई शराब दुकान को लेकर राजनैतिक गलियारों में भी हल्ला मचा रहा, जबकि प्रशासनिक अधिकारी भी मामले में सामंजस्य बनाते हुए नजर आए। ईएमएस / 04 अप्रैल 2025