छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पिछले दिनों ईओडब्ल्यू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आपात्र हितग्राही को योजना का लाभ देने के मामले में जुन्नारदेव के तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल आरोप लगाया जा रहा है कि जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड में ही आपात्र हितग्राही अनिता पवार को पक्का मकान बने होने के बावजूद भी इसी मकान को जियो टेगिंग कर प्रधान मंत्री आवास में दर्शा दिया गया था। वोटबैंक के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए ही यह कार्य किया गया था, जबकि वित्तीय मामले में नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका को भी संदिग्ध बताया गया है। इसे लेकर जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका की जांच करने की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि जुन्नारदेव जिला पंचायत अध्यक्ष को कुछ सत्ताधारी पार्टी के नेता बचाना चाह रहे हैं, इसी के चलते इस मामले में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। ईएमएस / 04 अप्रैल 2025