हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच 07051/52, 07005/06/07/08, 07647/48 तथा 07021/22 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है- 1) गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी । 2) गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 08.04.2025 से 01.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी । 3) गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 02.04.2025 से 25.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी । 4) गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी । 5) गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी । 6) गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10.04.2025 से 03.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी । 7) गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 05.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी । 8) गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब अब 07.04.2025 से 30.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी । 9) गाड़ी संख्या 07021 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल चर्लपल्ली से अब 03.04.2025 से 26.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी । 10) गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल दानापुर से 04.04.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी । संतोष झा- ०४ अप्रैल/२०२५/ईएमएस