इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम में लंबे समय से कार्यरत मस्टर कर्मचारियों को नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा को बंद करने सहित कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर आज निगम सफाई कामगार संघ के पदाधिकारियों ने महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों को ज्ञापन सौंपा। नगर निगम सफाई कामगार संघ के संयोजक महेश गौहर ने बताया कि बजट सम्मेलन शुरू होने से पहले कर्मचारियों की उक्त मांगों पर चर्चा करने की मांग को लेकर सभापति मुन्नालाल यादव को ज्ञापन सौंपा। आनन्द पुरोहित/ 04 अप्रैल 2025