04-Apr-2025


*महापौर द्वारा किया गया कार्य का निरीक्षण* उज्जैन (ईएमएस)। शहर में कुछ दीवारों पर सुंदरता हेतु धार्मिक स्थलों के पास दीवारों पर देवी देवताओं एवं मंदिरों की आकृतियां बनाई गई थी जो की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है उक्त विशय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को पत्र प्रेषित करते हुए कहा गया कि दीवारों पर बनी देवी देवताओं एवं मंदिरों की आकृतियों को तत्काल पूतवाया जाए एवं स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखे जाएं जिसके क्रम में शुक्रवार को झालरिया मठ से आगे नरसिंह घाट ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग की दीवारों पर नगर निगम द्वारा देवी देवताओं एवं मंदिरों की आकृतियों को पूतवाया जाकर स्वच्छता से संबंधित आकृतियां एवं स्वच्छता के स्लोगन लिखने का कार्य प्रारंभ किया गया उक्त कार्य का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, डॉ योगेश्वरी राठौर के साथ करते हुए संबंधित पुताई का कार्य करने वाले पेंटर को निर्देश प्रदान किए गए की दीवारों पर सिर्फ स्वच्छता के स्लोगन एवं आकृतियां ही बनाई जाए अन्य किसी विषय या आकृतियों को ना बनाएं। ईएमएस / 04.04.2025