आप नेता ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी,धार की आदिवासी कार्यकर्ता का यौन शोषण हुआ भोपाल(ईएमएस)। बीजेपी के पूर्व प्रदेश सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक सतीश उपाध्याय पर एमपी के धार जिले की एक आदिवासी महिला के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती ने यह आरोप लगाते हुए एमपी के डीजीपी को एक चि_ी भी लिखी है। इसमें आदिवासी महिला के गायब होने की जानकारी देकर भारती ने उसकी सुरक्षा की मांग की है। यह शिकायत बुधवार को की गई है। डीजीपी कैलाश मकवाना को सौंपे गए पत्र में पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने लिखा है कि वे दस सालों तक दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक रहे हैं और पिछले चुनाव में मामूली अंतर से सतीश उपाध्याय से हार गए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में उपाध्याय के खिलाफ जानकारी छिपाने का केस दर्ज किया है, जिसमें यह कहा गया है कि उपाध्याय ने एमपी में अपने खिलाफ चल रहे एक केस की जानकारी छिपाई है। विनोद उपाध्याय / 04 अप्रैल, 2025