व्यापार
04-Apr-2025


90 हजार सैनिकों को नौकरी से निकाल सकता है अमेरिका वाशिंगटन।(ईएमएस)। अमेरिकी रक्षा विभाग सेना के 90 हजार एक्टिव ड्यूटी सैनिकों को निकालने के बारे में विचार कर रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बढ़ते आर्थिक दबाव के चलते ये फैसला लिया गया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, सेना में फिलहाल 4.50 लाख सैनिक हैं। इस संख्या को 3.60 लाख से 4.20 लाख के बीच करने पर चर्चाएं की जा रही हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फैसले का असर आर्मी रिजर्व या नेशनल गार्ड पर पड़ेगा या नहीं। रिपोट्र्स के मुताबिक, ये चर्चा ऐसे समय में की जा रही है जब अमेरिका मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में सेना की मौजूदगी कम कर रहा है और चीन को काउंटर करने के लिए इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में अपनी सेना की मौजूदगी बढ़ा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की तरफ से सरकारी संस्थाओं के खर्चों को कम करने की कोशिश के बीच डिफेंस सेके्रटरी पीट हेगसेथ ने पेंटागन को आदेश दिया है कि अपने बजट में 8 प्रतिशत गिरावट करें। इसके अलावा ट्रम्प सरकार सेना के अंदर वोक पॉलिसी और जेंडर सेंसिटिव प्रोग्राम को भी खत्म करने पर काम कर रही है। विनोद उपाध्याय / 04 अप्रैल, 2025