सिवनीमालवा(ईएमएस)। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने रावनपीपल के छात्र-छात्राओं से भविष्य से भेंट कार्यक्रम पर संवाद किया। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रावनपीपल में स्कूल चलें अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया। संस्था प्रमुख वृषाली पगारे द्वारा श्रुति चौधरी का शॉल-श्रीफल पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि जनपद सीईओ श्रुति चौधरी द्वारा विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं शिक्षाप्रद उदाहरण साझा किए।समस्त बच्चों को उपहार स्वरूप पेन प्रदान किए गए एवं शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें बच्चों को अपने कर-कमलों द्वारा प्रदान की गई । इस अवसर पर संतोष कुमार शर्मा विकासखंड अकादमिक जनपद शिक्षा केंद्र ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से शाला आकर अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया । जन शिक्षक विनय शर्मा ने कहा प्रतिदिन हर विषय से एक कठिन प्रश्न बनाकर लावें और अपने शिक्षकों से उसका समाधान करवाएं। कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम सरपंच कैलाशचंद्र बटोदिया, ग्राम सचिव महेंद्र सेजकर व समस्त शाला परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन सिंह रघुवंशी ने किया गया । राजीव अग्रवाल/04अप्रैल2025