वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने 4अप्रैल, 2025 को भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार Student Police Experiential Learning {SPEL} Programme के द्वितीय चरण के समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार मे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 से सभी राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में पुलिस विभाग के सहयोग से स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए Student Police Experiential Learning {SPEL} Programme संचालित किया जा रहा है । जिसका प्रथम चरण माह नवम्बर-दिसम्बर 2023 में सम्पन्न हुआ था । प्रथम चरण के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के फलस्वरूप द्वितीय चरण का को संचालित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए । जिसके क्रम मे द्वितीय चरण में 20 दिसंबर,2024 से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में Student Police Experiential Learning {SPEL} Programme के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया। द्वितीय चरण हेतु विभिन्न कालेजों कुल 50 छात्र/छात्राओं को नामित किया गया, जिन्हे कुल 09 थानों पर प्रशिक्षण हेतु आवंटित किया गया । नामित सभी थानों पर 01-01 उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उक्त कार्यक्रम कुशलता पूर्वक संचालित किया गया । सभी छात्र/छात्राओं को कमिश्नरेट वाराणसी के चयनित उपरोक्त 09 थानों पर पुलिस विभाग व थाना कार्यालय का परिचय, थाना कार्यालय का कार्य और अभिलेखीकरण, एफ०आई०आर० लेखन, जी०डी०, अपराध रजिस्टर, विवेचना, घटना स्थल निरीक्षण, महिलाओं एवं बच्चों सम्बन्धित अपराधों का विधिक ज्ञान थाना कार्यालय में सी०सी०टी०एन०एस० और अन्य पटलों का कार्य, समान्य विधिक ज्ञान जैसे-बी०एन०एस०, बी०एन०एस०एस०, बी०एस०ए०, आरोपी के अधिकार, गिरफ्तारी की प्रकिया, सर्च और सीजर प्रक्रिया, बेल, रिमाण्ड, आरोप-पत्र, भीड नियंत्रण, वृद्धाश्रम, अनाथालय, बालगृह आदि का भ्रमण कराते हुए तिथिवार निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार Internship (प्रशिक्षण) दिया गया। जनवरी, 2025 में मुख्यालय स्तर पर यातायात सभागार में महिला अपराध, साइबर काइम, विशेष जॉच प्रकोष्ठ, विशेष कानून, ए०एच०टी०थाना, डायल-112, सीसीआर०, फायर सर्विस, नारकोटिक्स, फील्ड यूनिट व राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जनसुनवाई व प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण आदि के बारे में जानकारी के साथ राजपत्रित अधिकारी के जनसुनवाई का व्यवहारिक जानकारी दिया गया तथा पुलिस लाइन, पुलिस आफिस, ए०एच०टी०थाना, महिला थाना, मीडिया सेल व श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर आदि का भ्रमण कराते हुये भीड़ प्रबंधन व यातायात का व्यवहारिक अनुभव कराया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत 04अप्रैल,2025 को पुलिस आयुक्त द्वारा SPEL Programme के द्वितीय चरण के समापन के अवसर पर आशीर्वचन देते हुये युवाओं को इस कार्यक्रम से सीखे गये स्किल के अनुप्रयोग जैसे साइबर क्राइम के समय 1930, महिला सहायता हेतु 1090 डायल करना तथा किसी भी परिस्थिति मे धैर्य न खोना, आगे जीवन मे पुलिस से सीखे गये अनुशासन एवं संवेदनशीलता का परिचय देने के गुणों की विस्तार से चर्चा करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।समस्त कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी थी। डॉ नरसिंह राम/04/04/2025