क्षेत्रीय
04-Apr-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका की प्रशासक/आयुक्त मनीषा आव्हाले की मांग के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए दो उपायुक्तों ने उल्हासनगर मनपा में प्रवेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही 2016 बैच के एक ही अधिकारी हैं। इन दोनों उपायुक्तों के नाम दीपाली चौगले और अनंत जवादवार हैं। एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दीपाली चौगले ने तीन साल तक विदर्भ में अकोला महानगरपालिका में सहायक आयुक्त का पद और नवी मुंबई में नगर परिषद प्रशासन निदेशालय में सहायक आयुक्त का पद संभाला है। जबकि अनंत जवादवार भी एमपीएससी पास हैं और उन्होंने दिंडोरी में मुख्याधिकारी और नंदुरबार और हिंगोली में जिला प्रशासन अधिकारी के रूप में कार्य किया है। महाराष्ट्र सरकार ने दीपाली चौगले और अनंत जवादवार दोनों को उपायुक्त के पद पर पदोन्नत कर उल्हासनगर महानगरपालिका में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है, जिससे आयुक्त मनीषा आव्हाले के मार्गदर्शन में विभिन्न नागरिक सुविधाओं और समस्या फाइलों के त्वरित समाधान की संभावना बन गई है। मनपा में प्रमुख पद रिक्त थे। तत्कालीन आयुक्त अजीज शेख के कार्यकाल के दौरान प्रतिनियुक्ति पर रहे उपायुक्त किशोर गवस को अतिरिक्त आयुक्त का पद सौंपा गया है। इसी तरह, महज चार महीने तक आयुक्त पद का कार्यभार संभाल चुके आईएएस अधिकारी विकास ढाकणे के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने विशाखा मोटघरे को प्रतिनियुक्ति पर उल्हासनगर में उपायुक्त के पद पर भेजा है। ढाकणे के कार्यकाल के दौरान उप मुख्य लेखा अधिकारी डॉ. विजय खेडकर को सामान्य प्रशासन के उपायुक्त पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, अजय साबले, मयूरी कदम और सुनील लोंढे प्रतिनियुक्ति पर सहायक आयुक्त के रूप में मनपा की सेवा में शामिल हुए हैं। वहीं अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर के स्थानांतरण के कारण यह पद रिक्त है और आयुक्त मनीषा आव्हाले की मांग के अनुसार उनके स्थान पर किसे प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। संतोष झा- ०४ अप्रैल/२०२५/ईएमएस