04-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) केंद्र सरकार द्वारा पेश वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत के साथ पास होने पर इंदौर में साधु-संतों ने राजवाड़ा पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए खुशी मनाई। महंत रामगोपाल दास के नेतृत्व में संतों ने आज सुबह राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी कर बिल पास होने की खुशी मनाई। ढोल नगाड़ों के साथ राजबाड़ा पहुंचे संतों ने हाथों में नारे लिखे पोस्टर ले रखे थे, जिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई धन्यवाद संदेश के साथ... भ्रष्टाचार वक्फ बोर्ड बना शिष्टाचार.. लिखा था। दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल पास होने को एक बड़ा सुधार बताते उन्होंने कहा कि अब जो नया कानून बनेगा वह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा भी करेगा। आनन्द पुरोहित/ 04 अप्रैल 2025

खबरें और भी हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित डॉ. अंबेडकर बालक छात्रावास पहुंचकर महान समाज सुधारक, महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने जातिगत भेदभाव और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई। उनके विचार और आदर्श हमें एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देते हैं। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजी. सूरज खरे, गोकुल प्रसाद खंडाल, जगन्नाथ बबीसा, सुमित सिंह, मनीष मेश्राम, बी पी बंसल सहित छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।