04-Apr-2025


* नर्मदापुरम नगर में 126 करोड़ रुपए से अधिक के होंगे विकास कार्य: अध्यक्ष नीतू यादव नर्मदापुरम (ईएमएस)। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले की मौजूदगी में नगरपालिका परिषद की बैठक में बजट पेश किया गया। बजट पेश करने से पहले सभी पार्षदगणों की उपस्थिति में विभिन्न विषय पर चर्चा की गई। साथ ही ऐसे कालोनाइजर जो कालोनी में समय सीमा में विकास कार्य नहीं करते हैं उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने के निर्णय लिए गए। नगर से अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। काम नहीं करने वाले नपा कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जाएंगी। सभी सभापतिगण और पार्षदगणों की सर्वसम्मति से 37 हजार 880 रुपए की बचत का बजट पारित हुआ। बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनोखे लाल राजोरिया, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी और उपयंत्री सहित सभापति पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि कुल अनुमानित आय 126, 69, 22, 380 रुपए में से 126, 68, 84, 500 रुपए के विकास कार्य नगरपालिका द्वारा विभिन्न मदों के माध्यम से किए जाएंगे। इस तरह यह बजट 38 हजार 880 रुपए की बचत का बजट है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि पहले पीआई की बैठक हुई और उसके बाद परिषद की बैठक सहित 162 विषयों पर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किए गए। सभी प्रस्ताव नगर विकास से संबंधित हैं।अवैध कालोनाइजर्स से समूचा नर्मदांचल परेशान हैं। वहां रहे नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। नगर में विकसित हो रही कालोनियों में अगर कालोनाइजर पूर्ण विकास के कार्य नहीं करेंगे तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। लाइसेंस जब तक निरस्त रहेंगे तब तक उक्त कालोनी में कालोनाइजर विकास कार्य पूर्ण नहीं कर लेते।नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड का मामला उठाया गया। परिषद की बैठक में चर्चा हुई कि ट्रिचिंग ग्राउंड में कचरा एकत्रितकरण को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए नगरपालिका परिषद कचरे के लिए जमीन किराए पर लेगी तथा वहां कचरा निपटान किया जाएगा। ईएमएस / 04 अप्रैल 2025

खबरें और भी हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित डॉ. अंबेडकर बालक छात्रावास पहुंचकर महान समाज सुधारक, महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने जातिगत भेदभाव और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई। उनके विचार और आदर्श हमें एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देते हैं। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजी. सूरज खरे, गोकुल प्रसाद खंडाल, जगन्नाथ बबीसा, सुमित सिंह, मनीष मेश्राम, बी पी बंसल सहित छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।