04-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय चैत्र नवरात्र के अवसर पर कमलापार्क स्थित राजराजेश्वरी मंदिर से भवानी चौक (कफ्र्यु वाली माता) तक आयोजित भव्य चुनरी यात्रा में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर संस्कार सुधा फाउंडेशन की महिला पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु बहनें उपस्थित थीं। महापौर श्रीमती मालती राय शुक्रवार को चैत्र नवरात्र के अवसर पर संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य चुनरी यात्रा में सम्मिलित हुई। चुनरी यात्रा कमला पार्क स्थित राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर भवानी चौक स्थित कफ्र्यु वाली माता मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ। महापौर श्रीमती राय ने भवानी चैक मंदिर में पूजा अर्चना भी की। हरि प्रसाद पाल / 04 अप्रैल, 2025