गुमला(ईएमएस)।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गुमला जिला शाखा ने शुक्रवार को बिशुनपुर प्रखंड के तुमसे गांव निवासी कोराटोकोनस बीमारी से पीड़ित चौदह वर्षीय मनीषा कुमारी के इलाज के लिए पचहत्तर हजार रुपए का चेक प्रदान कर सहयोग किया।सोसायटी के अध्यक्ष और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, सोसायटी के कार्य समिति सदस्य अशोक जायसवाल,सरजू साहू, विनय कुमार गुप्ता और समिति के पेट्रोन सदस्य लालचंद अग्रवाल की उपस्थिति में यह सहयोग राशि प्रदान किया।इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में समिति को और अधिक कारगर बनाने के लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर पीड़िता की मां सुखमनिया देवी ने समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग अब हमारी बेटी को पढ़ाने लिखाने में और भविष्य बनाने में बड़ा सहयोग करेगा। कर्मवीर सिंह/04अप्रैल/25