अलीगढ़ (ईएमएस) । थाना अकराबाद क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव सिहौर स्थित ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक में घुस गई। जिससे कार तो छतिग्रस्त हो ही गई। तथा कार को बचाने के प्रयास में ट्रक भी पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में सवार पांच युवक बाल-बाल बच गए। घटना होने के बाद कार में सवार सभी युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक चालक से जानकारी ली है। अलीगढ़ निवासी ट्रक चालक राजन सिंह ने बताया है कि वह दिल्ली से ट्रक लेकर एटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोपहर समय करीब साढ़े ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई जो पहले डिवाइडर से भिंडी फिर ट्रक से टकरा गई। तभी कार को बचाने के चक्कर में ट्रक भी असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक चालक का कहना है कि कार में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। तथा हादसा होते ही कार से निकल कर मौके से भाग गए हैं। पुलिस नंबर प्लेट के जरिए कार सवारों की तलाश में जुटी है। ईएमएस / 04 अप्रैल 2025