ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों के कार्यों की समीक्षा की जबलपुर, (ईएमएस)। सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाएगी। यह कार्यवाही समय-सीमा में पूरी की जाए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश शुक्रवार को भोपाल मंत्रालय में विद्युत कंपनियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनूप सिंह, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे। लक्ष्य निर्धारित कर करें कार्य........... ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूरे वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वे त्रैमासिक समीक्षा करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही मापदंड अनुसार काम नहीं करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। इसी के आधार पर स्थानांतरण और पदोन्नति भी तय की जाएगी। जल्द पूरी करें भर्ती प्रक्रिया......... ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा जनरेटिंग कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी का नया ओ.एस. (संगठनात्मक संरचना) स्वीकृत हो चुका है। अत: भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करें। उन्होंने बिजली कंपनियों द्वारा गत वित्तीय वर्ष में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिये बधाई भी दी। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सभी कंपनियों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें एक समान होनी चाहिए। आउटसोर्स कर्मचारियों का भी ईपीएफ जमा होना चाहिए। ऐप के माध्यम से कर्मचारी ईपीएफ की जानकारी ले सकते हैं। पीएम जन-मन और धरती आबा में स्वीकृत कार्य समय सीमा में पूरा करें........ ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पीएम जन-मन और धरती आबा योजना में स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें। जन-मन योजना में 27 हजार 230 घरों में विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसमें 17 हजार 739 घरों में विद्युत कनेक्शन दिए जा चुके हैं। तीनों विद्युत वितरण कंपनियां लॉइन लॉसेस कम करने के लिये सुनियोजित कार्ययोजना बनाएं। खराब ट्रांसफार्मर समय पर बदलें। न्यायालयीन प्रकरणों में सरकारी पक्ष मजबूती से रखें। विद्युत कटौती और मेंटेनेंस की जानकारी सोशल मीडिया में भी दें। उन्होंने आरडीएसएस योजना में स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। विद्युतकर्मी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाएं-ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हम सब अधिकारी-कर्मचारी होने के साथ ही एक नागरिक भी हैं। अत: हमारा सामाजिक दायित्व भी है। इसका निर्वहन निष्ठा के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष एक लाख पौधे लगाये गए थे, इनकी सुरक्षा की चिंता करें। साथ ही आगामी बरसात में पौध-रोपण की कार्ययोजना भी बना लें। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि 15 अप्रैल तक नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना अनिवार्य रूप से बना लें। सुनील साहू / मोनिका / 04 अप्रैल 2025/ 05.51