टोरंटो (ईएमएस)। कनाडा में बीते कुछ समय से हिंदू मंदिरों पर हमले आम हो गए हैं। ओंटारियो में पुलिस इसतहर के दो आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने ग्रेटर टोरंटो एरिया में हिंदू श्री कृष्ण वृंदावन मंदिर में तोड़फोड़ की थी। आस पास के हिंदू समुदाय के लोगों ने हमले की आलोचना करते हुए इसके विरोध में केस दर्ज कराया था। गुरुवार को जारी बयान में पुलिस की तरफ से कहा गया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। हुड वाली स्वेटशर्ट पहने दो संदिग्ध लोगों को डाउनटाउन एरिया के एक पब से मंदिर की ओर जाते देखा गया। इसके बाद इन लोगों ने वहां पर पहुंचकर मंदिर की दीवारों पर लगे साइन बोर्ड को फाड़ दिया और मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक उन्होंने मामले की जांच तेजी कर दी है। फिलहाल वह दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने उनकी तस्वीरें जारी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला क्षेत्र में बढ़ते हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। अपराधियों ने मंदिर के सामने लगे साइनबोर्ड को बेहद क्रूरता के साथ फाड़ डाला। इस घटना पर प्रतिक्रिया देकर हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि यह घटना एरिया में बढ़ते चरमपंथ के उदय को दिखाता है। सरकार को इसके विरोध में कदम उठाना चाहिए और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। आशीष दुबे / 04 अप्रैल 2025