निफ़्टी भी 345 अंक टूटा , निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसके अलावा निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत सहित 180 देशों पर टैरिफ लगाने के बाद संभावित ट्रेड वॉर की आशंकाओं को देखते हुए सतर्कता बरती। जिससे भी बाजार नीचे आया। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 930.67 अंक करीब 1.22 फीसदी नीचे आकर 75,364.69 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी अंत में 345.65 अंक तकरीबन 1.49 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 22,904.45 पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों में 2.17 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बैंक और वित्तीय शेयरों में हालांकि बढ़त रही। आज बाजार में गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकर घटकर 4,03,83,671 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं यह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 414,16,218 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के कुल मिलाकर 10,32,547 करोड़ रुपये डूब गये। इससे पहले गुरुवार को भी बाजार में गिरावट रही थी। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते बाजार नीचे आया था। हालांकि, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी हुई थी। घरेलू बाजार में गिरावट का एक कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का नीचे आना रहा है। रिलायंस के शेयर आज बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक टूकर 1,195.75 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए। रिलायंस के अलावा कई अन्य लार्जकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों में भी 1 फीसदी से 6 फीसदी तक की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। ट्रंप के टैरिफ और अमेरिका में मंदी की आशंका से भी निवेशक सतर्क नजर आये। जापान का निक्केई इंडेक्स 3 फीसदी नीचे आया। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 2.44 फीसदी गिरा, और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.78 फीसदी फिसला। वहीं चीन और हांगकांग के बाजारों में आज छुट्टी रही। इससे पहले अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। व्यापक बाजार सूचकांक 4.84 प्रतिशत गिरकर 5,396.52 पर बंद हुआ, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,679.39 अंक या 3.98 फीसदी नीचे आकर 40,545.93 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 5.97 फीसदी टूटकर 16,550.61 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.46 फीसदी नीचे था और टॉपिक्स 3.18 फीसदी पीछे था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 फीसदी फिसला जबकि कोसडैक 0.59 फीसदी ऊपर आया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.42 फीसदी गिरा। वहीं आज सुबह अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड गिरावट का असर भी भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स शुक्रवार को गिरावट लेकर 76,160 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 294.10 अंक की गिरावट पर खुला। गिरजा/ईएमएस 04अप्रैल 2025