04-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में सड़क किनारे मिले बेसूध व्यक्ति की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि 3-4 अप्रैल की रात सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में स्थित रासलाखेड़ी पहुंची थी, वहां सड़क किनारे एक युवक पड़ा मिला था। उसकी सांसे चल रही थी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वह बातचीत करने में असमर्थ था। उसे इलाज के लिये एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 24 घंटे चले इलाज के बाद बीती रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उपचार दौरान भी उसकी हालत ठीक न होने पर उसके बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। मृतक की उम्र 40 साल के आसपास है, उसका कद करीब 5 फुट 6 इंच, रंग गेहुंआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है। शव की पहचान जुटाने के लिये पुलिस ने जहां हादसे की सूचना आसपास के थानों में भेजी है, वही सोशल मीडिया पर भी मृतक की जानकारी फोटो सहित वायरल करते हुए शव की पहचान होने पर इसकी सूचना थाना खजूरी सड़क को फोन नबंर 9826134136 या 7049106280 पर दिये जाने की अपील की है। जुनेद / 4 अप्रैल