-सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश, फुटेज के आधार पर तलाश जारी भोपाल(ईएमएस )। देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश किसान की गाड़ी पर टंगा दो लाख की नगदी से भरा थैला लेकर चंपत हो गया। बदमाश की करतूत एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी मोहर सिंह राजपूत पेशे से खेती किसानी करते हैं। बीती दोपहर जरुरत होने पर उन्होंने बैंक जाकर दो लाख की रकम निकाली थी, पैसै को थैले में रख कर उस थैले को अपनी गाड़ी पर टांग लिया और एक दुकान पर बीड़ी पीने के लिए चले गए थे। कुछ देर बाद जब वह वापस गाड़ी के पास आये तो देखा कि उस पर टंगा नगदी से भरा थैला गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने भी कोई जानकारी नहीं लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये तो उसमें सामने आया की अज्ञात बदमाश ने थैला चोरी किया है। बाद में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। सूत्रो के अनुसार टीम को आरोपी का सुराग मिल गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जुनेद / 4 अप्रैल