-इसी को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने युवक को घर में घुसकर चाकू मारा भोपाल(ईएमएस )। बैरसिया थाना इलाके में बीती रात हुए आपसी विवाद में दो लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस के अनुसार मिल्क मोहल्ला बैरसिया में रहने वाला गजराज मोंगिया मेहनत-मजदूरी का काम करता है। वहीं आरोपी संभू भी मजदूरी करता है। दो दिन पहले गजराज का मोबाइल गुम हो गया था। इस पर गजराज ने संभू से कहा कि वह उसके मोबाइल पर फोन लगाए। इस बात पर संभू ने कहा कि वह उस पर शक कर रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। उस समय तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया और दोनों अपने-अपने घर चले गए। बाद में आरोपी संभू अपने साथी के साथ मिलकर गजराज के घर पहुंचा। दिन में हुए विवाद को लेकर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए दोनों ने मिलकर गजराज के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान ही आरोपियो ने उस पर चाकू से घातक हमला कर फरार हो गए। परिजन घायल को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयानों दर्ज करते हुए उसके आधार पर दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 4 अप्रैल