04-Apr-2025
...


-चार आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस )। शहर के गौतम नगर थाना इलाके में एक महिला को लिफ्ट देकर अपने साथ लेकर जा रहे रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ चार युवको द्वारा मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। बताया गया है, कि फरियादी रात के समय घर जा रहा था, रास्ते में सड़क किनारे उसे महिला मिली। महिला ने उसे थोड़ी दूर तक छोड़ने के लिये लिफ्ट मांगी। मैनेजर जब उसे लिफ्ट देते हुए अपने साथ लेकर जा रहा था, उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसका वीडियो बनाया और बाद में अनर्गल आरोप लगाते हुए रोक लिया। उसके रुकने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया वहीं उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। थाना पुलिस के अनुसार करोंद इलाके में रहने वाला 21 वर्षीय विजय सिंह क्षेत्र में ही एक रेस्टोरेंट में मैनेजर की नौकरी करता है। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे वह रेस्टोरेंट बंद होने के बाद बाइक से वापस घर जाने के लिए निकला। रेस्टोरेंट से थोड़ी दूर पहुंचने पर ही उसे सड़क किनारे खड़ी एक महिला ने विजय को इशारा कर रोका। उसके रुकने पर महिला ने कहा की उसे एक व्यक्ति से अपनी उधारी की रकम लेनी थी, उसी ने उसे पैसे वापस देने के लिये यहॉ बुलाया था। वह उसकी बताई जगह पर आ गई लेकिन वह व्यक्ति नहीं आया और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। इसके बाद महिला ने विजय से मदद मांगते हुए कहा कि वह उसे उसके रास्ते में ही आगे तक छोड़ दें वह वहॉ से अपने घर चली जायेगी। महिला की मदद के इरादे से विजय ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और आगे की और चल दिया। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने विजय सिंह का पीछा करते हुए उसका महिला के साथ बैठै हुए वीडियो बना लिया। विजय और महिला जैसे ही डीआईजी बंगला चौराहे के पास पहुंचे वैसे ही बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपी युवक महिला और उसके संबंध को लेकर अनर्गल आरोप लगाते हुए कहने लगे की वह गलत नीयत से दूसरे समुदाय की महिला को अपने साथ लेकर जा रहा है। विजय और महिला दोनों ने युवको से अपने किसी भी तरह का संबंध न होने की बात कहते हुए उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन दो बाइकों पर सवार युवको ने विवाद करते हुए विजय के साथ मारपीट कर दी और इसी दौरान मोबाइल फोन भी छीन लिया। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बाइक सवार युवक मौके से भाग चुके थे। बाद में अजय सिंह की शिकायत पर मारपीट और झपटकारी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात घेराबंदी करते हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है, वहीं एक युवक की तलाश की जा रही है। जुनेद / 4 अप्रैल