भोपाल(ईएमएस )। शहर के शॉहजहॉबनाबाद थाना इलाके में स्थित ईदगाह हिल्स में रहने वाले एक युवक द्वारा घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी को तीन तलाक दिये जाने आ मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है, कि उसका पति परिवार की और ध्यान नहीं देता था, जिसे लेकर उन दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था। पुलिस के मुताबिक विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी साल 2005 में ईदगाह हिल्स में निवासी वहीद उल्लाह खॉन के साथ हुई थी। बताया गया है की वहीद इंजिनियरिंग का काम करता है, उनकी एक बच्ची भी है। करीब तीन साल पहले से पति ने घर की तरफ ध्यान देना बंद कर दिया। पति न तो घर खर्च के लिये मुनासिब पैसै देता और न ही बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी ठीक से उठा रहा था। उसका बदला व्यवहार देख विवाहिता ने जब इसका विरोध करते हुए परिवार पर ध्यान देने की बात कहनी शुरु की तब पति उससे झगड़ा करते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। बीते दिनो एक बार फिर इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिस पर गुस्साये आरोपी पति ने पत्नि को तीन तलाक दे दी। इसके बाद थाने पहुंची विवाहिता ने पुलिस से शिकायत की। पति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 4 अप्रैल