राष्ट्रीय
04-Apr-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर जैसे संवेदनशील इलाकों और जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 04अप्रैल25