राष्ट्रीय
नांदेड़,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शुक्रवार सुबह खेतिहर मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर के कुएं में गिरने से छह लोगों की डूबने की आशंका है। नांदेड़ पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे अलेगांव गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर पर कम से कम 10 लोग सवार थे और वे हल्दी की फसल काटने खेत जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर कुएं में गिर गया। बारिश के कारण इलाके में फिसलन थी। पुलिस ने बताया कि दो से तीन लोग ट्रैक्टर से कूद गए जबकि छह मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है उन्होंने बताया बचाव कार्य जारी है और अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है, साथ ही ट्रैक्टर का भी पता नहीं चल सका है। सिराज/ईएमएस 04अप्रैल25