राज्य
04-Apr-2025


- बाल-बाल बचे 20 यात्री जयपुर (ईएमएस)। कोटा शहर में कलेक्ट्रेट सर्कल के निकट एमबीएस अस्पताल के सामने हडक़ंप मच गया, जब चलती सिटी बस में आग लग गई यह बस स्टेशन से नयापुरा की तरफ जा रही थी अचानक बस में आगे की तरफ आग लग गई. इसमें सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया. चालक ने तुरंत बस रोकी व कंडक्टर ने सवारियों को नीचे उतारा. इसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर उतरकर दूर खड़े हो गए. देखते ही देखते आग विकराल हुई व बस को चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ता बंद कराया, ताकि अन्य वाहन चपेट में नहीं आए। बस चालक राकेश कुमार का कहना है कि कलेक्ट्रेट चौराहा पर बस में आग की बदबू आने लगी थी. हल्का-हल्का धुंआ भी दिखा. तुरंत एमबीएस के नजदीक बस रोकी यात्रियों को नीचे उतारा, लेकिन आग पूरी बस पर फैल गई. डिपो में सूचना दी. बस में करीब 20 यात्री थे. घटनास्थल पर पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय गंगासहाय शर्मा व नयापुरा थाने का जाप्ता भी पहुंचा. नगर निगम के मुख्य के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने कहा कि दो दमकल भेजे थे, जिन्होंने आग बुझाई, हालांकि बस पहले ही जल गई थी. आग बुझाने के बाद बस क्रेन से सडक़ से हटवाई. फायर ऑफिसर अमजद खान ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की. आग पर काबू पा लिया. बस पूरी तरह जल गई. प्रत्यक्षदर्शी और कलेक्ट्रेट में फॉटोकॉपी दुकान संचालक प्रशांत शर्मा ने बताया कि चंद मिनट में आग पूरी बस में फैल गई. यात्री जैसे-तैसे बचे हैं. इस बस में विस्फोट भी हो सकता था. दूसरी तरफ सूचना मिलने पर नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की दो दमकलें भी पहुंची. आग पर काबू पाते, उससे पहले बस खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि यात्री पहले ही उतर गए थे अन्यथा जनहानि हो सकती थी। अशोक शर्मा/ 4 बजे/4 अप्रेल 2025