क्षेत्रीय
04-Apr-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज, कुनकुरी एक विवाद के केंद्र में आ गया है, जहां एक हिंदू छात्रा ने कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसफ पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और नन बनने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का दावा है कि कॉलेज में दाखिला लेने के तीन महीने बाद से ही उसे टारगेट किया जाने लगा था और जैसे-जैसे वह फाइनल ईयर में पहुंची, उत्पीड़न बढ़ता गया। 1 अप्रैल 2024 को उसे हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया। छात्रा का कहना है कि धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और परीक्षा से वंचित करने की कोशिश की गई। हालांकि उसे लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा से जानबूझकर बाहर रखने का प्रयास किया गया। छात्रा ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले के उजागर होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला प्रमुख करनैल सिंह ने इसे “गरीब हिंदू बेटियों के खिलाफ साजिश” बताया और कॉलेज को बंद करने एवं दोषियों पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसफ ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है। फिलहाल प्रशासन की ओर से जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीर होता जा रहा है और जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025