क्षेत्रीय
04-Apr-2025
...


रायगढ़(ईएमएस)। जिले में एक दर्दनाक हादसे में एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौद स्थित खदान में कार्यरत कर्मी के साथ घटी, जब वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार राठिया, निवासी फरकानारा जोबी, बरौद की खदान में कार्यरत था। बीती रात लगभग 11 बजे ड्यूटी से वापस लौटते समय अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए संतोष पतरापाली और टेरम के बीच एक पेड़ के नीचे रुक गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे उसका शव देखा तो तुरंत घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और परिजनों को सूचित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025