कोलकाता,(ईएमएस)। हावड़ा में रामनवमी के दिन अलग-अलग जगह से शोभायात्रा निकाली जाती है। हावड़ा में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी को रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी। पुलिस की ओर से जीटी रोड होते हुए जाने की अनुमति नहीं दी गई। दरअसल, 100 मीटर को लेकर सारा पेंच फंसा हुआ है। संगठन ने पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देश को कोलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि, कोर्ट ने रामनवमी उत्सव समिति द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा गाइड लाइन को फॉलो करें। विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी ने बताया कि उनके पुराने रूट पर उन्हें शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इन्हें काजीपाड़ा से फरसा रोड होते हुए रामकृष्णापुर गंगा घाट तक जाने की अनुमति दी जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक इंद्रदेव दूबे और दुर्गा वाहिनी की क्षेत्र संयोजिका रितु सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने पर इन लोगों ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आज कोर्ट में सुनवाई है। उम्मीद है कि राम भक्त ही जीतेंगे, उन्हें पुराने मार्ग से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलेगी। हावड़ा में पुलिस ने रामनवमी की शोभयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। पुलिस के इस रवैये पर भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि बांकुरा शहर में रामनवमी जुलूस पुलिस द्वारा प्रस्तावित मार्ग से ही निकलेगा, जिसमें मस्जिद से बचने के लिए 100 मीटर का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने कहा कि राज्य प्रशासन द्वारा दिए गए मार्ग पर जुलूस निकालने में कोई समस्या नहीं है। इस सुनवाई के दौरान सरकारी वकील किशोर दत्त ने बताया, हमने पिछले तीन वर्षों से अपनाए जा रहे मार्ग के अनुसार ही अनुमति दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/04अप्रैल2025