रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना करने पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसे छत्तीसगढ़ की पहचान, उसके महापुरुषों और संत परंपरा का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद से अब तक अपनी कोई भी नई योजना नहीं शुरू कर पाई है और अब वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने में व्यस्त है। शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा साय सरकार अब नेम चेंजर सरकार बनकर रह गई है। शुक्ला ने कहा कि स्वामी आत्मानंद जैसी महान विभूतियों के नाम पर शुरू की गई योजनाओं का नाम बदलना सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और सामाजिक अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कहा अगर भाजपा को अपने महापुरुषों के नाम पर योजनाएं शुरू करनी हैं तो वे नई योजना बनाएँ, कांग्रेस को आपत्ति नहीं होगी। लेकिन पहले से चल रही योजनाओं के नाम बदलना राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि साय सरकार ने सवा साल के कार्यकाल में केवल पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि राजीव मितान योजना, गोधन न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता, रीपा, महिला समूह ऋण माफी, सीएम आदिवासी और छत्तीसगढ़ी परब निधि जैसी दर्जनों योजनाएं भाजपा सरकार ने रोक दी हैं। शुक्ला ने याद दिलाया कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर योजना, स्वावलंबन योजना और आजीविका केंद्रों का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम पीएमश्री में बदलने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन जनविरोध के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025