क्षेत्रीय
04-Apr-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के भानुप्रतापपुर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 7 लाख रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित चिंताराम मरकाम, जो कि रिटायर्ड शिक्षक हैं, अपने खेत की मरम्मत कार्य के लिए जेसीबी चलवा रहे थे। तभी दो युवक मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे और खुद को काम से जुड़े व्यक्ति बताकर अतिरिक्त पैसे की जरूरत होने का बहाना बनाया। विश्वास में लेकर दोनों आरोपियों ने शिक्षक को भानुप्रतापपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ले जाकर 7 लाख रुपए निकलवाए। पैसे लेकर शिक्षक उनके साथ वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कांकेर रोड पर स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास ले जाकर आरोपियों ने शिक्षक से पैसे छीन लिए और उन्हें मोटरसाइकिल से करीब 3 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद चिंताराम मरकाम ने भानुप्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सुरागों के आधार पर मुख्य आरोपी श्मशाद खान को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025