क्षेत्रीय
रायपुर(ईएमएस)। बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा में उस वक्त माहौल गरमा गया जब महापौर नंदलाल देवांगन बजट पेश कर रहे थे। 2025-26 के लिए 149 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किए जाने के दौरान विपक्षी पार्षदों ने जमकर विरोध किया। बजट भाषण के बीच अचानक विपक्षी पार्षदों ने महापौर के टेबल पर कैन से पानी उढ़ेल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से सभा में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि विपक्ष गर्मी के मौसम में क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर नाराज़ था। इसी मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025