रायपुर(ईएमएस)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार विश्वरंजन ने जनपद पंचायत तिल्दा क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में पंचायत भवन का जायजा लिया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति पर समीक्षा की। इसके बाद वे यूट्यूब स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय युवा इंफ्लुएंसर्स से मुलाकात की और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। इंफ्लुएंसर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी अपनी चुनौतियों और अपेक्षाओं को सीईओ के सामने रखा। श्री विश्वरंजन ने ग्राम पंचायत ताराशिव में कार्यरत महिला कर्मियों से भी संवाद किया और पंचायत स्तर पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 अप्रैल 2025
processing please wait...