ट्रेंडिंग
04-Apr-2025
...


-इससे नहीं होगा किसी मुसलमान को कोई नुक्सान: अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नई दिल्ली,(ईएमएस)। वक्फ संशोधन बिल देर रात संसद में पारित हो गया है। लोकसभा में पारित होने के बाद वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा पूरी होने के बाद देर रात करीब 2 बजे वोटिंग कराई गई। इस दौरान सत्ता पक्ष बिल पास कराने में सफल रहा। राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 मत पड़े। इस प्रकार उच्च सदन में 12 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद रात 2.32 बजे राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया। सदन में सत्ता पक्ष ने बिल को तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति से इतर राष्ट्रीय हित में बढ़ाया गया एक अहम कदम बताया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने इस बिल को संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों में अनेक अवसर ऐसे आए जबकि गहमागहमी की स्थिति भी बनी। यहां लोकसभा में एक दिन पहले ही पास हुए बिल को अगले ही दिन राज्यसभा में भी चर्चा के बाद पारित करवा लिया गया। इससे पहले राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे अल्पसंख्यक कार्यमंत्री ने कहा कि यह बिल ऐतिहासिक है और इससे किसी एक मुसलमान को कोई नुकसान नहीं होने वाला। इससे तो करोड़ों गरीब मुसलमानों को लाभ होने वाला है। रिजिजू ने कहा कि बिल पारित होने के बाद आप सब देखेंगे कि कैसे लोग इसका स्वागत करते हैं। हिदायत/ईएमएस 04अप्रैल25