ज़रा हटके
04-Apr-2025
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। एक व्यक्ति ने करोडों रुपए की लॉटरी जीतने के बाद अपने पुराने दोस्त को फोन किया और उसे आधे पैसे देने का वादा निभाया। यह कहानी अनोखी और प्रेरणादायक बन गई। यह घटना विस्कॉन्सिन में रहने वाले दो दोस्तों थॉमस कुक और जोसेफ फीनी की है, जिन्होंने 1992 में एक-दूसरे से एक वादा किया था कि अगर उनमें से कोई भी लॉटरी जैकपॉट जीतता है, तो वह आधे पैसे आपस में बांटेंगे। साल 2020 में थॉमस कुक ने गैस स्टेशन से लॉटरी टिकट खरीदी और वह जीत गए। उन्हें 22 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 188 करोड़ रुपये का इनाम मिला। जब थॉमस को अपनी लॉटरी जीतने का एहसास हुआ, तो वह अपनी पत्नी के साथ नाश्ता कर रहे थे, और उसकी पत्नी भी इस खबर से हैरान रह गई। लेकिन थॉमस के लिए यह जीत सिर्फ पैसे की बात नहीं थी, बल्कि यह पुराने वादे को निभाने का भी मौका था। थॉमस ने सबसे पहले अपने पुराने दोस्त जोसेफ फीनी को फोन किया और उन्हें अपनी जीत के बारे में बताया। जोसेफ पहले तो इसे मज़ाक समझा, लेकिन थॉमस ने याद दिलाया कि 28 साल पहले दोनों ने यह वादा किया था कि जो भी जीत पाएगा, वह इनाम को आधे-आधे बांट लेगा। जोसेफ ने थोड़ी झिझक के बाद स्वीकार किया कि वह वादा आज भी बरकरार है और इस तरह दोनों दोस्तों ने लॉटरी का कैश विकल्प चुना। इस फैसले के बाद दोनों को 16.7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 48.7 करोड़ रुपये मिले।दोनों दोस्त रिटायर हो चुके थे, और इस जैकपॉट ने उनके लिए एक शानदार और आरामदायक रिटायरमेंट का रास्ता खोला। सुदामा/ईएमएस 04 अप्रैल 2025