अंतर्राष्ट्रीय
04-Apr-2025
...


न्यूयॉर्क (ईएमएस)। ब्राजील की 35 साल की मॉडल जनाइना प्राजेरेस की खूबसूरती पाने की चाहत भारी पड गई और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पडी। ब्राजील की मॉडल जनाइना ने 2018 में अपने शरीर में एक ब्यूटी चिप लगवायी थी, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये थी। यह चिप शरीर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से लगवाई गई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद चिप के साइड इफेक्ट्स ने उन्हें परेशानी में डाल दिया। जनाइना ने 3 साल पहले इस चिप को निकालवा लिया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें इसके बुरे परिणामों का सामना करना पड़ा। इस चिप को सबक्यूटेनियस हॉर्मोनल इंप्लांट कहा जाता है, जिसे कुछ देशों में ब्यूटी चिप भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की सर्जरी होती है, जिसमें चिप को त्वचा के नीचे डाला जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं में ओव्यूलेशन को रोकना है। यह आमतौर पर प्रेग्नेंसी रोकने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन जनाइना ने इसका प्रयोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया। यह चिप आमतौर पर एंटी-एजिंग, वेट लॉस और फैट कम करने के उद्देश्य से बेची जाती है, लेकिन इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जनाइना ने इस चिप के माध्यम से उम्मीद की थी कि उनकी त्वचा बेहतर होगी, शरीर शेप में आएगा और वह खूबसूरत दिखेंगी, लेकिन इसके बजाय उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। चिप में मौजूद हॉर्मोन जैसे टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्रोजेन ने उनके शरीर में हॉर्मोनल इंबैलेंस पैदा कर दिया, जिसके कारण उन्हें बालों का झड़ना, किडनी में स्टोन बनना, प्राइवेट पार्ट के आकार में बदलाव और भूख में वृद्धि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि इस चिप के कारण जनाइना के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन की अत्यधिक मात्रा बढ़ गई थी, जो सामान्यत: पुरुषों में पाया जाता है। अब जनाइना दूसरों को इस प्रकार के ब्यूटी ट्रीटमेंट से बचने की सलाह देती हैं। सुदामा/ईएमएस 04 अप्रैल 2025