क्षेत्रीय
04-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जाट समाज कल्याण परि के तत्वावधान में महाराज भीम सिंह राणा की छत्री पर किसान राणा मेला का आयोजन छह अप्रैल रविवार रामनवमी पर किया जाएगा। महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मेला किसानों को नवीन तकनीक सोलर ग्रीन एनर्जी, उन्नतशील खेती की वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही समाज में सुधार प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। मेला में अतिथि के रूप में नर्मदापुरम सांसद माया नारोलिया, फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, रघु ठाकुर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी परिषद के सचिव पूरन सिंह राणा ने दी।